क्या आप BDS Ka Full Form जानते हैं? बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको इसके बारे में पहले से ही पता होगा परंतु बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में नहीं पता होगा।
क्या आप बीडीएस का फुल फार्म, बीडीएस क्या है या फिर बीडीएस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं। यदि आप बीडीएस से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं।
इस आर्टिकल में हम बीडीएस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। मैं वादा करता हूं हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपके मन में बीडीएस से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे।
तो चलिए फिर शुरू करते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-
BDS Ka Full Form :-
BDS का फुल फॉर्म "Bachelor of Dental Surgery" होता हैं, जिसे हम हिंदी भाषा में "डेंटल सर्जरी में स्नातक" भी कहते हैं।
- B - Bachelor of
- D - Dental
- S - Surgery.
BDS एक प्रोफेशनल डेंटल कोर्स होता हैं, जो भी छात्र मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिये यह एक अच्छा कोर्स होता हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप दाँतो डॉक्टर बन सकते हैं और मरीजों का इलाज कर सकते हैं। यह कोर्स 5 साल का होता हैं, इस कोर्स को करने के लिये आपका 12th कम्पलीट होना चाहिए।
बीडीएस (BDS) क्या होता हैं :-
यह एक प्रोफेशनल डेंटल कोर्स होता हैं, जिसको पूरा करने के बाद आप दाँतो के डॉक्टर बन सकते हैं तथा मरीजों का इलाज़ कर सकते हैं।
जो छात्र dentist (डेंटिस्ट) बनना चाहते हैं उनके लिये यह एक अच्छा कोर्स होता हैं, इस कोर्स में आपको दाँतो से सम्बंधित सभी जानकारियों को बताया और पढ़ाया जाता हैं।
यह एक under-graduate कोर्स होता हैं जिसे आप 12th के बाद आसानी से कर सकते हैं। इस कोर्स में आप दाँतो से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को पढ़ते और उन्हें सीखते हैं।
BDS कोर्स कितने साल का होता हैं (Duration) :-
यह कोर्स पूरे 5 साल का होता हैं, इस कोर्स में आपको 4 साल पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती हैं। आपका BDS का कोर्स कम्पलीट होने में पूरे 5 साल लग जाते हैं।
BDS कोर्स को करने के लिये योग्यता (Eligibility) :-
बीडीएस का कोर्स करने के लिए जो योग्यता मांगी जाती है वह इस प्रकार से है-
Qualification :-
- इस कोर्स को करने के लिए आप कम से कम 12th में पास हो, मतलब की आपका 12th कंप्लीट होना चाहिए।
- 12th में आपके पास physics, chemistry, biology (PCB) सब्जेक्ट होना चाहिए।
- 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
- आपको अंग्रेजी भाषा भी आनी चाहिए।
उम्र सीमा (Age Limit) :-
इस कोर्स में एडमिशन लेते समय आपकी उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए, यदि आपकी उम्र 17 साल हैं तो आप इस कोर्स को करने के लिये योग्य हैं अन्यथा नहीं।
BDS कोर्स में प्रवेश कैसे लें (Admission Process) :-
बीडीएस में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- यदि आप बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको NEET का एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है, NEET का फुल फॉर्म National Eligibility-cum Entrance Test होता हैं।
- NEET एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है, इस entrance exam को क्लियर कर लेने के बाद आपको आसानी से बीडीएस कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।
BDS कोर्स की फीस (Fee) :-
बीडीएस कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपका कॉलेज या इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है आप प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं क्योंकि प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है।
इस कोर्स को करने में लगभग 1-6 लाख रूपये एक साल के लग जाते हैं, यह इस कोर्स की एवरेज फीस हैं। यदि आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को करते हैं तब वहां पर आपकी फीस इससे अधिक भी लग सकती है और बहुत से इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जहां से इस कोर्स को करने पर आपकी इससे कम फीस भी लगती है।
BDS कोर्स के लिये टॉप 5 कॉलेज :-
बीडीएस के कोर्स को करने के लिए टॉप 5 कॉलेजों के नाम इस प्रकार से है-
- Maulana Azad Institute of Dental Sciences, New Delhi
- Manipal College of Dental Sciences, Mangalore (Karnataka)
- NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
- SDM college of Dental Sciences and Hospital, Dharwad (Karnataka)
- Government Dental College and Hospital, Mumbai (Maharastra)
BDS कोर्स के बाद मिलने वाली नौकरी (Job Profile) :-
बीडीएस कोर्स के बाद हमारे जॉब प्रोफाइल कुछ इस प्रकार से होती है-
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप दांतों के डॉक्टर (Dentist) बन सकते हैं तथा मरीजों का इलाज कर सकते हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एक लेक्चरर बन सकते हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप डेंटल रिसर्च (Scientist) बन सकते हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप Tutor बन सकते है।
BDS कोर्स के बाद रोजगार के क्षेत्र (Employment Areas) :-
बीडीएस कोर्स के बाद आपको निम्नलिखित क्षेत्रों में रोजगार मिल सकती हैं-
- आपको हॉस्पिटल में काम मिल सकता हैं।
- आपको Dental Clinics में काम मिल सकता हैं।
- आपको Dental Research Institute में काम मिल सकता हैं।
BDS कोर्स के बाद वेतन (Salary) :-
बीडीएस कोर्स के बाद आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस पोस्ट पर काम करते हैं और आप किस तरह का काम करते हैं क्योंकि इस कोर्स के बाद आपको कई तरह के काम मिलते हैं।
इस कोर्स के बाद यदि औसतन सैलरी की बात करें तो आपको 3-4 लाख रूपये/साल की दर से सैलरी दी जाती हैं और जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता हैं आपकी सैलरी में भी वृद्धि होती रहती हैं। एक्सपीरियंस हो जानें के बाद आप अच्छी-खाशी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज इस आर्टिकल में हमने बीडीएस से संबंधित लगभग सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया इस आर्टिकल में हमने बीडीएस का फुल फॉर्म, बीडीएस क्या है, इसको करने के लिए योग्यता, इसको करने में लगने वाली फीस, प्रवेश प्रक्रिया तथा इसको करने के बाद सैलरी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
दोस्तों अगर आपने हमारे इस आर्टिकल bds ka full form को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
मैं आशा करता हूं हमारा या आर्टिकल पढ़कर आपको आपके उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर आए थे।
दोस्तों हमारा या आर्टिकल bds ka full form आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बतायें।
यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं या आप हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फ़ीडबैक का इंतजार रहेगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल bds ka full form अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें (धन्यवाद)
No comments:
Post a Comment