OPD Ka Full Form, ओपीडी का फुल, फॉर्म क्या होता है, opd full form in hindi, what is opd in hindi, ओपीडी क्या है, ओपीडी का मतलब क्या होता हैं, ओपीडी होता क्या है इत्यादि जैसे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
क्या आप ओपीडी से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं यदि आप ओपीडी से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के उत्तर के लिए हमारे इस ब्लॉग पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ गए हैं।
आज इस आर्टिकल में हम ओपीडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को देने वाले हैं बस आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
मैं वादा करता हूं हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आपके मन में ओपीडी से संबंधित जितने भी प्रश्न होंगे आपको उन सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे। तो आइए फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और ओपीडी के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं-
OPD Ka Full Form :-
OPD का फुल फॉर्म "Outpatient Department" होता हैं। OPD को हम हिंदी भाषा में 'बाह्य रोगी विभाग' भी कहते हैं।
- O - Out
- P - Patient
- D - Department.
ओपीडी किसी अस्पताल का वह भाग होता है जहां पर किसी रोगी और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच पहली मुलाक़ात होती हैं।
ओपीडी का फुल फॉर्म :-
OPD का फुल फॉर्म 'outpatient department' होता हैं जिसे हम हिंदी भाषा में 'बाह्य रोगी विभाग' भी कहते हैं। 'बाह्य रोगी विभाग' opd के फुल फॉर्म का हिंदी अर्थ होता हैं।
- O - Out (बाह्य)
- P - Patient (रोगी)
- D - Department (विभाग)
ओपीडी (OPD) क्या हैं :-
ओपीडी किसी अस्पताल का वह भाग होता है जहां पर किसी रोगी तथा अस्पताल के कर्मचारियों के मध्य पहली बार संपर्क होता है। जब कोई मरीज पहली बार अस्पताल में आता है तो सबसे पहले उस मरीज को Outpatient Department में यानी की OPD में लेकर जाया जाता हैं।
जब वह मरीजों opd में आता हैं तो वहां का कर्मचारी उसे देख कर यह तय करता है कि उस मरीज को किस विभाग में जाना चाहिए।
आमतौर पर लगभग सभी अस्पतालों में ओपीडी निचले वाले मंजिले पर स्थिति होता हैं तथा इसे कई भागों में विभाजित भी किया जा सकता हैं, जैसे हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग, न्यूरोलॉजी विभाग तथा सामान्य चिकित्सा विभाग इत्यादि तथा इसके अलावा और भी बहुत से भागों में विभाजित किया जा सकता है।
जब कोई नया मरीज ओपीडी में आता है तो यहां पर वह सभी औपचारिकता को पूरा करता है और फिर अपने रोग से सम्बंधित विभाग में जाता हैं, यहां पर यदि किसी मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है तो उसे आईसीयू (ICU) में शिफ्ट कर दिया जाता है।
अस्पताल में ओपीडी (OPD) कहाँ पर स्थित रहती है :-
सामान्यता लगभग सभी अस्पताल में ओपीडी ग्राउंड फ्लोर यानि की निचले वाले मंजिले पर स्थिति होती है, जब कोई नया मरीज अस्पताल में आता है तो सबसे पहले उसे ओपीडी में ही भेजा जाता है।
ओपीडी में आने वाले मरीजों को रिसेप्शन डेस्क पर जाकर पंजीकरण करवाना होता हैं, पंजीकरण हो जाने के बाद उस रोगी को डॉक्टर के पास चिकित्सा के लिए भेज दिया जाता है।
patient के प्रकार :-
पेशेंट निम्न-लिखित दो प्रकार के होते हैं जो निम्न प्रकार हैं।
- Outpatient
- Inpatient
1. Outpatient :-
Outpatient एक ऐसा रोगी होता है जिसे 24 घंटे या उससे अधिक समय के लिया अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता हैं लेकिन वह रोगी उपचार या रोग के निदान के लिए अस्पताल अथवा क्लीनिक में जाता हैं।
2. Inpatient :-
एक Inpatient वह रोगी होता हैं जिसे रात भर, कई दिन या फिर कई सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
ओपीडी विभाग की सेवाएँ (Services of OPD) :-
ओपीडी में हमें बहुत सी प्रकार की सर्विसेस मिलती है जो निम्न प्रकार से है-
परामर्श कक्ष (Consulation Chambers) :-
यह ओपीडी का वह डिपार्टमेंट होता है जहां पर किसी मरीज को चिकित्सा, सर्जिकल, आहार विज्ञान और विशेषज्ञों के द्वारा राय दी जाती है।
परीक्षा कक्ष (Examination Rooms) :-
यह ओपीडी का एक ऐसा डिपार्टमेंट होता है जहां पर मरीजों की जांच कर उनमें उपस्थित बीमारियों का पता लगाया जाता है।
निदानिकी (Diagnostics) :-
यह opd का एक ऐसा डिपार्टमेंट होता है जहां पर Radiology, Pathology, Microbiology तथा अन्य प्रकार के क्लीनिकल सैंपल को इकट्ठा किया जाता है।
फार्मेसी (Pharmacy) :-
यह ओपीडी का एक ऐसा डिपार्टमेंट होता है जहां पर रोगियों को दवाइयां (Medicine) दी जाती हैं।
ओपीडी के लिए पंजीकरण :-
ओपीडी विभाग के लिए आप दो तरीके से पंजीकरण करवा सकते हैं जो निम्न प्रकार से हैं-
- ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
- ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया.
1. ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया :-
ओपीडी विभाग में ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आपको अस्पताल के काउंटर में जाकर लाइन में लगना पड़ता है तथा आपका नंबर आने पर आवश्यक दस्तावेज तथा शुल्क देकर अपना पंजीकरण करवाना होता हैं।
2. ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया :-
बड़े-बड़े अस्पतालों में ओपीडी विभाग के लिए ऑफलाइन पंजीकरण करवाना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि उस अस्पताल में इतनी अधिक भीड़ होती है क़ि अस्पताल के काउंटर पर हमेशा ही एक लंबी लाइन लगी होती है।
अगर आप यहाँ ऑफलाइन पंजीकरण करवाने जाते हैं तो आपको पूरा दिन भी लग सकता है या ऐसा भी हो सकता है कि आपका नंबर भी न आ पाये और काउंटर बंद हो जाता है।
इन सारी कठिनाइयों से बचने के लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं, ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आपको उस अस्पताल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है तथा वहां पर आवश्यक दस्तावेज तथा शुल्क जमा करके आप आसानी से पंजीकरण करवा सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद आप उसकी एक फोटोकॉपी निकाल कर काउंटर में दिखाएं वहां पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म को देखकर वो आपको डॉक्टर से मिलने के समय का अपॉइंटमेंट दे देते हैं।
ओपीडी (OPD) के विभाग :-
ओपीडी के बहुत से विभाग होते हैं जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से है-
- Neurosurgery
- Cardio Thoracic Surgery
- Nephrology & Renal Transplant Surgery
- General & Laparoscopic Surgery
- Orthopaedics & Joint Replacement Surgery
- Gastroenterology & Hepatology Internal Medicine etc.
ओपीडी (OPD) के लाभ :-
इससे हमें बहुत से प्रकार के लाभ होते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं-
- ओपीडी विभाग में किसी रोग का इलाज करवाने पर भर्ती होने की तुलना में कम खर्च में ही इलाज हो जाता हैं।
- ओपीडी चिकित्सा इतिहास और अनुसंधान का एक डेटाबेस प्रदान करता है।
- मामूली प्रकार की शल्य चिकित्सायें पूर्ण रूप से सही होती हैं।
- छुआछूत से होने वाले रोगों की निगरानी तथा उसके नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाता है।
- मेडिकल, पैरा मेडिकल, नर्सिंग स्टॉफ तथा आने वालें सभी चिकित्सकों को एक प्रशिक्षण का आधार प्रदान करता हैं।
- आकस्मिक सम्बन्धी परिस्थितियों में चिकित्सा तथा ऑन कॉल पर एंबुलेंस तथा चिकित्सकों की भी सेवा प्रदान करती है।
- ओपीडी विभाग दबाव तथा उपचार की एक श्रंखला प्रस्तुत करती हैं।
आज आपने क्या सीखा :-
आज के इस आर्टिकल में हमने ओपीडी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त किया, इस आर्टिकल में हमने ओपीडी का फुल फॉर्म, ओपीडी क्या है, ओपीडी के प्रकार, ओपीडी के भाग तथा ओपीडी से लाभ इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ा होगा तो अब तक आपको ओपीडी से संबंधित बहुत सी प्रकार की जानकारियां अवश्य प्राप्त हुईं होंगी।
मैं आशा करता हूँ दोस्तों हमारा यह आर्टिकल आपको जरुर अच्छा लगा होगा तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको उस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होगा जिस प्रश्न के उत्तर के लिये आप हमारे इस ब्लॉग पर आये थे।
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल opd ka ful form आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारी इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई प्रश्न हो तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आप हमारे इस ओपीडी से संबंधित आर्टिकल पर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो वह भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, मुझे आपके फीडबैक का इंतजार रहेगा।
अगर हमारा यह आर्टिकल opd ka full form आपको पसंद आया हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर करें। नयी-नयी जानकारियां पाने के लिये आप हमारे इस ब्लॉग (www.Hindima.in) पर विजिट करते रहें (धन्यवाद)
No comments:
Post a Comment