PBKS Full Form, PBKS Ka Full Form, PBKS क्या हैं, Full Form of PBKS, इस तरह के प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
PBKS Full Form :-
PBKS का फुल फॉर्म "Punjab Kings" होता हैं, PBKS का पूरा नाम 'पंजाब किंग्स' हैं।
- PBKS - Punjab Kings
PBKS क्या हैं :-
PBKS, IPL की एक टीम का नाम है। Punjab Kings (PBKS) का नाम पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings11 Punjab) हुआ करता था परन्तु इस बार इस टीम का नाम बदल कर Punjab Kings कर दिया गया।
Punjab Kings के नाम को ही शॉर्ट भाषा में PBKS के नाम से जाना जाता हैं।
PBKS टीम के कप्तान (PBKS Team Captain) :-
दोस्तों Punjab Kings (PBKS) टीम के कप्तान इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लोकेश राहुल (KL Rahul) हैं।
लोकेश राहुल के अलावा Punjab Kings की टीम में मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा इत्यादि जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी वक्त मैच को पलट सकते हैं।
PBKS टीम के मालिक :-
Punjab Kings या PBKS टीम की मालकिन 'प्रीति जिंटा' है।
PBKS Full Form in Hindi :-
आशा करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई या जानकारी आपको पसंद आई होगी तथा हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर अब तक आप को पता चल गया होगा कि PBKS Full Form क्या होता हैं।
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, इस ब्लॉग पर इसी तरह की जानकारी को देते रहते हैं इसी तरह की जानकारियों को पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग www.Hindima.in पर डेली विजिट करें (धन्यवाद)
No comments:
Post a Comment